बैतूल जिले के विधायकों ने विधानसभा में ली की शपथ
गगनदीप खेरे मध्य प्रदेश विधानसभा से
बैतुल :- मध्य प्रदेश विधानसभा के दिसंबर सत्र में सरकार का पहला सम्मेलन हुआ जिसमें सभी विधायकों ने शपथ ली बैतूल जिले के हेमंत खंडेलवाल चंद्रशेखर देश मुख डॉक्टर योगेश पण्डागरे गंगाबाई उइके महेंद्र सिंह चौहान ने भोजन अवकाश के पहले शपथ ली भोजन अवकाश के बाद भी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला चलते रहा जो कल भी जारी रहेगा तदुपरांत विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया जाएगा पाठकों को ज्ञात हो विधानसभा अध्यक्ष हेतु पक्ष एवं विपक्ष दोनों ने समन्वय बनाते हुए मात्र एक ही फॉर्म जमा किया है जिसके चलते अध्यक्ष पद का निरोध निर्वाचित होना तय है