बैतूल-भोपाल हाईवे बंदकपास लेकर जा रहा ट्राला पलटा, हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतार
बैतूल। बैतूल भोपाल हाईवे पर बरेठा घाट पर एक ट्राला पलटने से जाम लग गया है। इससे हाईवे पर दोनों ओर की आवाजाही बंद हो गई है। यह ट्राला मोड़ पर मंदिर के पास पलटा है, जिससे सड़क मार्ग बंद हो गया है।करीब 1 बजे बैतूल की ओर से भोपाल की तरफ जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर बरेठा घाट के मंदिर के पास पलट गया। इससे ट्राले में रखी बोरियां सड़क पर बिखर गईं। बताया जा रहा है की उसमे कपास भरा हुआ है। ट्राला पलटने से भोपाल और बैतूल की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शाहपुर पुलिस व्यवस्थाओं को संभाल रही है। पुलिस ने क्रेन के जरिए ट्राले को अलग किया।