Sat. Dec 21st, 2024

बैतूल भोपाल हाई-वे पर अब भी जाम28 घंटे बाद भी यातायात सुचारु नहीं, रूट डायवर्ट कर निकाले जा रहे वाहन

बैतूल,ताप्ती समन्वय। बैतूल-भोपाल हाई-वे पर एक दिन पहले (गुरुवार को) ट्राला पलटने के बाद लगा जाम अब तक सुचारु नहीं हो सका है। पुलिस अब भी वाहनों को वन वे बनाकर निकाल रही है। जबकि शाहपुर से बैतूल की तरफ आने के लिए घोड़ाडोंगरी ,रानीपुर की तरफ रूट डायवर्ट किया गया है।गुरुवार सुबह बैतूल की ओर से भोपाल की तरफ का रहा ट्राला बरेठा घाट पर मंदिर के पास पलट गया था। पुलिस मौके पर पहुंचती और इसे अलग किया जाता उससे पहले ही यहां एक ट्राला और पलट गया। जिससे बैतूल से भोपाल और भोपाल से बैतूल की ओर आने वाला हाई-वे पूरी तरह बंद हो गया। फौरी तौर पर ट्रैफिक को सुचारु बनाने के लिए पुलिस ने वाहनों को बरेठा, घोड़ाडोंगरी से रानीपुर होते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई थी।लेकिन इस मार्ग पर वाहनों को लंबी कतारों के बाद पुलिस ने शाहपुर देशावादी होते हुए घोड़ाडोंगरी से रूट डायवर्ट कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर ट्रालों को अलग करने की कार्रवाई शुरू की है। मौके पर मौजूद पुलिस बल यहां वन-वे बनाकर वाहनों को निकलवा रहा है। इस वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *