बैतूल मंडी में गुड़ की आवक तेज, ऊंचे में 3150 के भाव बिका
बैतूल।बैतूल जिले की मंडी में गुड़ की आवक भी शुरू हो गई है। 19 दिसंबर को बैतूल कृषि उपज मंडी में गुड़ के दाम ऊंचे में 3150 रुपये प्रति क्विंटल रहे हैं। मंडी में 394 क्विंटल गुड़ की आवक हुई है और इसके दाम न्यूनतम 3100 रुपये से लेकर अधिकतम 3150 रुपये रहे। गुड़ का प्रचलित मूल्य 3120 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। मंडी में सोयाबीन के दामाें में भी उछाल आ गया है। मंगलवार को मंडी में साेयाबीन ऊंचे में 5000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका।