बैतूल में कोहरे के कारण हादसा
हाईवे पर पलटा पेट्रोल टैंकर, कोहरे की वजह से नहीं दिखा डायवर्टेड मार्ग
बैतूल। बैतूल में भोपाल नेशनल हाईवे-69 पर सुबह कोहरे की वजह से एक पेट्रोल टैंकर पलट गया। इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है, लेकिन टैंकर हाईवे से उतरकर पलट गया।
नेशनल हाईवे 69 पर बरेठा से लेकर भौरा तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर जगह-जगह डायवर्जन कर दिया गया है। ऐसे में कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। यही शाहपुर बाइपास पर पिछले दिनों एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चार लोग घायल हुए थे। जिन्हें भोपाल में भर्ती किया गया था।
आज गुरुवार की सुबह भी उसी स्थान पर एक पेट्रोल टैंकर दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से पेट्रोल खाली करके इटारसी जा रहा टैंकर (एमपी 06 जीए 1831) शाहपुर बाइपास पर गुरुवार की सुबह रोड डायवर्ट होने के कारण रोड से नीचे जा गिरा। हालांकि इस दुर्घटना में वाहन चालक को ज्यादा चोट नहीं आई हुई है।