बैतूल में नाबालिग की चाकू मारकर हत्याहत्या करने वाले भी 18 साल से कम, गणेश विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद
बैतूल,ताप्ती समन्वय। गंज थाना इलाके के शंकर नगर में बीती रात एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। चाकू मारने के बाद आरोपी को नाबालिग के साथियों ने जमकर पीटा। स्कूटी से आए तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। हमलावर भी नाबालिग हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे हुई इस वारदात में माचना नगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लक्ष्य की हत्या हुई है। नाबालिग अपने साथियों के साथ मंदिर के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान स्कूटी से आए राजेश वाडिवा उर्फ लड्डू (27) के साथ आए दो नाबालिगों में में से एक ने लक्ष्य से झगड़ा शुरू कर दिया।
चाकू से पेट और कमर पर किया वार
इस बीच एक नाबालिग ने चाकू निकालकर उसके पेट में दो और कमर में एक वार किया। इससे लक्ष्य गंभीर रूप से घायल हो गया। लक्ष्य को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद लक्ष्य के साथियों ने नाबालिग आरोपी को मौके पर ही जमकर पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से फरार लड्डू और एक अन्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
गणेश विसर्जन में हुआ विवाद
गंज टी आई रविकांत डहरिया ने बताया कि लक्ष्य के साथ एक अन्य नाबालिग का पिछले गणेश विसर्जन के दौरान झगड़ा हुआ था। इसके अलावा भी उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था। यही हत्या की वजह बनी। मृतक नाबालिग पिता के साथ सब्जी का ठेला लगाता था। जबकि आरोपी भी केटरिंग का काम करते हैं।