बैतूल में 52 वर्षीय ने किया सुसाइड
पत्नी, बच्चों को घर से बाहर निकालकर फंदे पर झूला, नशे में किया था झगड़ा
बैतूल।बैतूल के उमरवाणी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार रात की है। पुलिस ने सूचना के बाद मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया की मृतक गोपाल पिता काशीराम (52) कल रात शराब के नशे में घर पहुंचा था। यहां उसका पत्नी और बच्चों से झगड़ा हुआ। वह अपने नाती को अपने पास रखकर पालने की बात कर रहा था। शराब के नशे में ही उसने पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। जब देर रात पत्नी और बच्चे घर लौटे तो वह फांसी पर लटका हुआ मिला।
उसे फांसी से उतारकर जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर तहरीर कोतवाली पुलिस को भेजी है। इस मामले की जांच की जा रही है।