बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वी – 8वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने माता पिता एवम् विद्यालय का किया नाम रोशन

मुलताई।मंगलवार को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वी – 8वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे आदर्श नवीन प्राथमिक माध्यमिक शाला मुलताई के सभी छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शाला व माता पिता का नाम रोशन किया। शाला के प्रधानपाठक अभिषेक खंडेलवाल ने बताया की कक्षा 8 वी में भव्यता बेले व परेश साहू ने समान 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान, गुलनाज खातून ने 87.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान व कनक साहू ने 86.85 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही कक्षा 5वी में टीना जोंधलेकर व फातिमा सिंघानिया द्वारा समान अंक 89.25 प्रतिशत अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान गौरव साहू ने 87.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान व सारीना चौहान ने 87.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र – छात्राओं को शाला प्रबंधन व शिक्षक शिक्षकाओ द्वारा बधाई दी गई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।