Sat. Dec 21st, 2024

ब्रह्माकुमारीज मुलताई के द्वारा नगर के न्यू कार्मेल कान्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को परीक्षा के भय से मुक्त रहने के दिए निर्देश

ब्रह्माकुमारीज मुलताई के द्वारा नगर के न्यू कार्मेल कान्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को परीक्षा के भय से मुक्त रहने के दिए निर्देश

मुलताई/ विद्यार्थियों को परीक्षा के भय से मुक्त होने के सुझाव दिए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से ब्रह्माकुमारी बी.के स्वाती बहन और बी.के आशीष भाई ने विद्यार्थियों को परीक्षा से लगने वाले भय के कारण और उनके निवारण के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया की FEAR शब्द का मतलब है “F=False, E=Evidence, A=Appearing, R= Real” मतलब जो चीज है ही नहीं उसे हमने सोच-सोच कर रियल बना रखा है।

इसको दूर करने के लिए हमें कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जैसे मोबाइल सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए टाटा,Bye-Bye करना होगा तथा आने वाले कुछ समय के लिए इनसे मुक्त हो कर के नियम से पढ़ाई पर ध्यान देने होगा। बच्चो की मानसिक एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन और एक्टिविटी भी कराई गई

और रोज सुबह उठकर अपने मन को श्रेष्ठ विचार देकर सशक्त बनाने की विधि भी बताई गई।साथ ही एडिक्शन की जानकारी देते हुए सभी बच्चों से नशा मुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा भी कराई। सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *