भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती पर जन्म लेने वाली कन्याओं को मिले सोने ,चांदी के लॉकेट एवं चांदी की पायल
मुलताई। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली एवं साहू समाज समिति मुलताई के तत्वावधान में 6 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह मुलताई के सरकारी अस्पताल में साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की 1008वीं जयंती समारोह का आयोजन श्रद्धा पूर्वक किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक, बीएमओ ,नगेंद्र साहू, पार्षद वंदना साहू, कृष्णा साहू ,पवन साहू सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने कहा कि मां कर्मा और भगवान श्री कृष्ण में निश्छल प्रेम था ,आज भी जगन्नाथ पुरी में छप्पन भोग के पहले मां कर्मा को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। श्री साहू ने कहा कि महासभा द्वारा द्वितीय वर्ष कर्मा जयंती पर जन्मी बालिकाओं को सोने, चांदी के आभूषण उपहार के रूप में प्रदान किया जा रहे हैं। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक ने कहा कि मां कर्मा ने बाह्य शुद्धता के स्थान पर आत्मा की शुद्धता का महत्व बताया था इसी के बल पर भगवान की प्राप्ति संभव है । पवन साहू ने समाज और संगठन की शक्ति के महत्व को बताया। कृष्णा साहू ने कहां की मां कर्मा ने अपने तपोबल से ईश्वर को प्राप्त किया था।
नौ कन्याओं को मिले सोने चांदी के आभूषण
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू एवं महेश नायक की पहल पर 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को जन्मी जिन नौ कन्याओं को सोने चांदी के उपहार दिए गए इनमें कु सोनू पिता इमरत डिवटिया को सोने का लॉकेट, कु हिमानी पिता सागर पिपरिया को चांदी की पायल, जिन सात कन्याओं को चांदी के लॉकेट प्रदान किए गए इनमें कु नैंसी पिता खुशराज मोहरखेड़ा, कुमारी प्रियल चौधरी मुलताई, कु सेजल अमरूते जूनापानी, कु पूजा पिता संदीप टेमझीरा, कु नेहा पिता दिनेश बरखेड़, कु सोनम पिता मोनू बाड़ेगांव, कु नाज़नीन पिता शाहिद मुलताई को चांदी के लॉकेट उपहार के रूप में दिए गए। कार्यक्रम के दौरान साहू समाज के ज्येष्ठ तथा श्रेष्ठ साथीगण मौजूद थे।