भगवान भरोसे संचालित हो रहा मेला,सुरक्षा के लिए नहीं कोई इंतजाम
मुलताई। नगर में प्राचीन राम मंदिर की भूमि पर संचालित हो रहा कार्तिक पूर्णिमा से प्रारंभ से जारी मेला भगवान भरोसे संचालित हो रहा है। मेले में व्यवस्थाओं की बात करे तो कुछ खास नजर नही आता।मेले में आवा के मार्ग का हाल खस्ता है। दुकानो के सामने वाले मार्गो सहित झूलों के सामने मार्गो पर डस्ट डाली गई है। जिसे फैलाया भी नही गया है।मार्ग पर पड़े डस्ट के ढेर से आवागमन करने वालो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं ही नहीं मेला स्थल पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि हर बार मेला स्थल पर सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाती थी।किंतु अभी तक मेला स्थल पर अस्थाई तौर पर चौकी तक नहीं बनी है।जिससे मेले में असामाजिक तत्वों पर नकेल कैसे कसी जायेगी यह बड़ा सवाल है।
उल्लेखनीय है की कहीं भी सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले मेलो की कमान शासकीय अधिकारी जिन्हे मेला अधीक्षक का दियित्व होता है।उनकी ही मेला स्थल की जवाबदेही होती है किंतु उनकी मेला स्थल पर मौजूदगी कही भी नजर नही आ रही है