भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ताप्ती समन्वय कार्यालय पहुँचे
मुलताई- भाजपा से प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क की मुहिम में निकले हुई है जहां वे जनसंपर्क कर आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे है , इसी तारतम्य में शुक्रवार को चंद्रशेखर देशमुख ताप्ती समन्वय कार्यालय पहुँचे जहां उनकी भेट ताप्ती समन्वय के मुख्य संपादक एवं बैतूल ज़िले के एक मात्र राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे से हुई एवम् उनसे चर्चा की और आगामी चुनावों में धरातल की स्थिति जानने की कोशिश की ,चन्द्रशेखर देशमुख के क़ाफ़िले में मुख्य रूप से गणेश साहू ,हनी भार्गव ,हनी सरदार , एवम् अन्य युवा मुख्य रूप से बड़ी संख्या में उपस्थित रहे