Tue. Sep 9th, 2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का मुलताई में हुआ भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का शुक्रवार को मुलताई आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह उनका प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मुलताई का पहला दौरा था।

इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने श्रावण मास के पावन अवसर पर निकाली गई कांवड़ यात्रा में भाग लिया और शिवभक्ति में लीन होकर श्रद्धालुओं के साथ आगे बढ़े।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

नगरवासियों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत कर उत्सव का माहौल बना दिया। यात्रा में उमड़ी भीड़ ने श्रद्धा और भक्ति का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *