Thu. Mar 13th, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम को टॉस जीतने की ट्रेनिंग हेतु मुलताई भेजा जाना चाहिए

व्यंग

गगनदीप खेरे


भारत और न्यूजीलैंड का 9 मार्च को चैम्पियन ट्राफी का दुबई में फाइनल मैच होने जा रहा है।
इस मैच में भारत लगातार अपना 15 वाँ टांस हार गया है। जिसमें लगातार रोहित शर्मा स्वयं 12 वाँ टॉस हार गये हैं। टास लगातार हार को लेकर आम जनता के जेहन में यह सवाल उठना लाजिमी है। की क्या भारत के क्रिकेटरों को टांस जीतने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए।और यह प्रश्न उठना स्वाभाविक भी है क्योंकि कई मैचों का पूरा दारोमदार टांस पर होता है। कौन बैटिंग पहले करेगा और कौन बालिंग पहले करेगा इसका निर्धारण टांस के आधार पर
होता है तो यह प्रश्न उठना लाजमी है।
कि, क्या भारत के क्रिकेटरों को टांस जीतने की
ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। अगर यह प्रश्न उठता है तो साथ में यह प्रश्न भी उठना स्वाभाविक है। की ईसकी ट्रेनिग़ कहां होनी चाहिए तो इसका जवाब है इसकी ट्रेनिंग देने के लिए भारत में मध्य
प्रदेश का मुलताई कस्बा एक ऐसा कस्बा है।
जो जुए को लेकर, हमेशा चर्चा में रहता और ताप्ती उद्गम स्थली मुलताई में जुआ खेलने की अति प्राचीन परम्परा चली आ रही है जिसका इतिहास मां ताप्ती के कुरूवंश से है जिसमें महाभारत हुई जो शकुनि के फेंके पासों का परिणाम था जो उस समय के पांसे आज टांस बन गए है जिसके कारण टांस को लेकर।भारतीय क्रिकेटरों को मुलताई में
टॉस जीतने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। इसके लिए उन्हें मुलताई भेजना चाहिए।
और मुलताई में टांस जीतने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए जिससे शायद भारत का लगातार टांस हारने का क्रम टूटेगा और भारत मैच जीतने के साथ-साथ। टॉस भी जीत पाएगा।

#ChampionsTrophy2025 #CricketFever #CT2025 #CricketChampions #CricketLovers #GameOn #CricketFans #IndiaInCT2025 #TrophyHunt #CricketBattle

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *