भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता स्कूलों में आयोजितविभिन्न स्कूलों के 830 विद्यार्थी हुए शामिल
मुलताई। भारत विकास परिषद की मां ताप्ती शाखा द्वारा सोमवार को मुलताई तहसील के 11 से अधिक विद्यालयों में भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में दो वर्ग बनाए गए थे कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग।
कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 के 507 विद्यार्थियों व वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के 323 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी। प्रथम चरण में यह प्रतियोगिता नगर के निजी तथा सरकारी विद्यालयों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भीआयोजित की गई। परिषद अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि बच्चो को भारत के इतिहास, संस्कृति, को जानने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन परिषद द्वारा देश भर में किया जाता है। उसी कड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन मुलताई शाखा द्वारा किया गया है। जिसमें हर स्कूल से कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों विद्यार्थियों के मध्य दूसरे चरण में तहसील स्तर पर क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी। दूसरे चरण में हर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त टीमों को प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए हरदा रवाना किया जाएगा। परीक्षा की समस्त संचालन प्रक्रिया भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा की गई। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षकों की टीम बनाई गई थी जिसमे अध्यक्ष, सचिव सहित भारत विकास परिषद के सदस्यों ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।