भारत विकास परिषद ने प्रतिभावान छात्रों व शिक्षकों का किया सम्मान
मुलताई। भारत विकास परिषद की मां ताप्ती शाखा के तत्वाधान में अपने संस्कार प्रकल्प के तहत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न किया गया। कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजन व देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे संदेश के साथ शुरू किया गया। शाला परिवार द्वारा उपस्थित परिषद के सदस्यो का परिचय कर स्वागत किया गया। इसके बाद परिषद के अध्यक्ष राजीव जैन द्वारा उपस्थित सभी को परिषद का परिचय कराया गया व देशभक्ति, संस्कृति संस्कार, सभ्यता के बारे में जागरूक किया। परिषद सचिव देवेंद्र धोपाड़े ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के उद्देश्य, अपने माता-पिता गुरु जनों, बुजुर्गों, मातृशक्ति का आदर करना,जीवन जीने की कला, किस प्रकार अपने जीवन को संस्कारवान बनाकर समाज और देश का उत्थान किया जाए इस विषय पर प्रकाश डाला इसके पश्चात परिषद के कोषाध्यक्ष अभिषेक खंडेलवाल द्वारा भारत को जानो, समूह गान प्रतियोगिता के बारे में उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद बच्चों ,शिक्षको, को अपने कर्तव्य पद की शपथ दिलाई गई । शपथ के बाद परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा में शाला में उत्कृष्ट परीक्षा परीणाम देने के लिए प्राचार्य श्रीमती नीलिमा गार्गव मैडम, शिक्षक दिनेश हरफोड़े, संतोष नागोसे सर का सम्मान प्रशस्ति पत्र,श्रीफल व परिषद का साहित्य देकर उनका वंदन किया गया। वही कक्षा दसवीं में अपनी शाला में सर्वाधिक अंक लाने वाली दो छात्राएं मुस्कान ओमप्रकाश पवार व प्रतिभा चंदूलाल कालभोर का सम्मान प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर किया गया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षको को तिलक लगाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में 2 अगस्त को सीएम राइज स्कूल मुलताई एवं 3 अगस्त को पीएम श्री कन्या शाला मुलताई में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर परिषद के संकल्प प्रमुख सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गाकर किया गया ।