भारी वाहनों की आवाजाही से मार्ग हो रहे गढ्ढों में तब्दील
मुलताई। नगर सीमा क्षेत्र में स्थानीय निकाय द्वारा वार्डो को मुख्य मार्गो से जोड़ने के लिए बिना आरसीसी के केवल सीमेंट कांक्रीट से बनाया जाता है। उक्त सड़के वार्डवासियों की सुविधा को देखते हुए बनाई जाती है।किंतु इन मार्गो पर भारी वाहनों की आवाजाही इन मार्गो को गढ्ढों में तब्दील करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। जानकार बताते है कि इस तरह की सड़को पर हल्के काम भर वाले वाहन चलाए जा सकते है किंतु नगरीय क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर भारी वाहनों जो की रेत गिट्टी से भरे डंपर होते है जिन्हे मकान निर्माण के लिए मंगाया जाता है।जिसके कारण हल्के भर वहन की क्षमता वाली सड़क भारी वाहन के कारण जगह जगह से टूटकर गढ्ढों में तब्दील हो जाती है।स्थानीय स्तर पर नगर प्रशासन द्वारा वार्डो की सड़को में भारी तथा ओवर हाईट वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने हेतु मध्यम हाईट वाले स्टापर खड़े किए जाने चाहिए जिससे की वार्डो को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़को को गढ्ढों में तब्दील होने से बचाया जा सके।