भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
मुलताई। आठनेर सड़क मार्ग पर शिर्डी के पास सोमवार मंगलवार की दरमियानी देर रात बिसनुर की ओर से मासोद की तरफ आ रही एक बोलेरो वाहन अचानक नियंत्रित होकर घसीटते हुए रोड किनारे नाली में जाकर पलट गई। जिसमें दो युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही एक युवक घायल है जिसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन बिसनुर से रात लगभग 1:00 बजे के बाद मासोद की ओर आ रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके परखच्चे उड़ गए। जिसमें आकाश अजबराव मानकर अतुल शिवराम बुआडे निवासी सावरी की मौके पर मौत हो गई, एवं निलेश मसराम अर्जुनवाडी निवासी गंभीर घायल बताया जा रहा है जिसका उपचार जारी है। वही मृतको को आठनेर चिकित्सालय निजी वाहन से ले जाया गया था। जहा पर आठनेर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।