भीषण सड़क हादसे में श्री ओमकार की मौत
मुलताई,ताप्ती समन्वय। नगर के ताप्ती वार्ड में निवासरत इरिगेशन विभाग से रिटायर टाइम कीपर श्री ओमकार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार श्री रामदयाल ओमकार उम्र लगभग 72 वर्ष निवासी ताप्ती वार्ड अपनी मोटर सायकल से ग्राम खरसाली की ओर गए थे।
बताया गया की खरसाली चौराहे पर बैतूल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें नगर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियो का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी की मोटर साईकिल सहित सवार करीब 15 फीट दूर फीका गए। वही कार के एयर बैग खुलने से कार सवार को चोट नहीं आई। बताया गया की कार सवार मौके से भाग निकला।