Tue. Jul 1st, 2025

भीषण हादसे को आमंत्रण दे रहा जर्जर बिजली का पोल

मुलताई। नगर के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित हाई वोल्टेज बिजली लाइन का जर्जर हो चुका पोल भीषण हादसे को आमंत्रण देता नजर आ रहा है।उल्लेखनीय है की जनपद पंचायत कार्यालय में छुट्टी के दिन को छोड़कर प्रतिदिन सरपंच सचिवों के साथ ही हित ग्राहियों का आना जाना लगा रहता है।कार्यालय समय में यदी हवा के तेज झोके की चपेट में आने से उक्त जर्जर हो चुका बिजली का पोल यदि गिर गया तो इसकी वजह से गंभीर दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। उक्त बिजली का पोल सीमेंट कंक्रीट से बना हुआ है जो वर्षो पुराना होने के साथ एक नही aneko स्थानों से जर्जर हो चुका है।कई स्थानों पर से कंक्रीट की परत झड़ जाने के बाद लोहे के तार नजर आने लगे है तो कई जगह से कंक्रीट तारो को छोड़ चुका है। ऐसे में उक्त पोल कब भर भरा कर गिर जाए कहा नहीं जा सकता। विद्युत विभाग को उक्त जर्जर हो चुके पोल को हटवाकर निकट भविष्य में होने वाले हादसे को टालने की पहल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *