भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 20 फीट तक उठीं लपटें

भोपाल: गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लपटें 20 फीट तक ऊंची उठती नजर आईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन केमिकल्स के चलते आग तेजी से फैल रही है, जिससे फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
प्रशासन ने आसपास की फैक्ट्रियों को भी सतर्क कर दिया है ताकि आग फैलने से रोका जा सके।
आग बुझाने और राहत कार्य में कई दमकलकर्मी लगे हुए हैं और फिलहाल प्राथमिकता आग पर काबू पाना है।
BhopalFire#ChemicalFactoryFire#GovindpuraIndustrialArea#FireAccident#BreakingNews#FireBrigade#IndustrialFire#EmergencyResponse#BhopalNews#FactoryFire