मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अनाज सहित घरेलू सामान जलकर खाक
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम पारबिरोली में ग्रामीण के मकान में शॉर्ट सर्विस होने से आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि टीवी के बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलने सेआग लगी थी। जब तक दमकल ने आग पर काबू पाया तब तक घर का अधिकांश सामान जल गया था।
फायर कर्मचारी राहुल चंडालिया, भूपेंद्र राठौर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12.10 बजे ग्राम पारबिरोली में बंसीलाल भूमरकर के मकान में आग लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण मकान में रखा 5 बोरा सोयाबीन, 10 बोरा गेहूं, 5 बोरा मक्का, 7 बोरा धान, टीवी एवं घरेलू समान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में लगभग एक लाख रुपए का अनाज और घर का अन्य सामान जल गया है। दमकल ने समय पर आग पर काबू पा लिया वरना समीप के घरों में भी आग पहुंच सकती थी। जिससे बड़ा नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता था। दमकल आने से पहले ग्रामीणों ने अपने साधन से आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन आग नहीं बुझा पाए।