Sun. Dec 22nd, 2024

मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर लिया संकल्प


मुलताई।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम अंतर्गत एम एस डब्लू एवम बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओ द्वारा शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से हस्ताक्षर कर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमती जयप्रकाशी परते एवं परामर्शदाता सुदामा पाठेकर,राजू बी आठनेरे ,लोकेश साबले एवम नगर विकास प्रस्फुटन समिति के नारायण देशमुख , नवांकुर संस्था बरई नारायण पवार की उपस्थिति में शासकीय महाविद्यालय मुलताई में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु देश हित में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर श्रीमती जयप्रकाशी परते एवम राजू आठनेरे ने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *