मद्य निषेध सप्ताह के तहत मैराथन दौड़ आयोजीत
मुलताई। नगर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पखवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम रंगोली, पोस्टर मेकिंग, निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता रैली, मानव श्रृंखला, ताप्ती स्वच्छता, आयोजित किया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की थी। जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना ने की ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉक्टर एल.एल राउत तथा महिला इकाई की प्रभारी डॉक्टर ममता राजपूत उपस्थित रहे स्वच्छता पखवाड़ा की संयोजक प्रोफेसर तथा अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। इसके साथ ही मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत महाविद्यालय में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया एवं मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।