मवेशियों के कोठे में युवक ने लगाई फांसी

बैतूल। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोंढा कि है जहां बीती रात जब परिजन मवेशी के कोटे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां पर युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव जिला अस्पताल लाया जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील पिता मारुति सोनारे उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रोंढा पुलिस चौकी खेड़ी युवक के परिजन बीती रात 9 से 10 बजे के करीब जब घर में स्थित मवेशी के कोठे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुनील वहां पर फांसी के फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरकर पंचनामा कर शव जिला अस्पताल लाया गया।
वही परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवक मजदूरी का काम करता था और शराब पीने का आदि था। युवक की अभी शादी नहीं हुई थी। परिजनों ने बताया कि युवक ने पूर्व में एक बार और आत्महत्या करने की कोशिश की थी तब उसे बचा लिया गया था। फिलहाल मृतक के शव का शनिवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं युवक ने किन कारणों से फांसी लगाई है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।