मवेशियों से भरी बोलेरो जीप पकड़ीशाहपुर पुलिस ने की कार्यवाही
बैतूल। शाहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरेठा मोड़ पर गाय से भरी एक बोलेरो जीप पकड़ी है। जीप में चार गाय मुंह, पैर बांधकर कू्ररता से भरे हुई पाई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर जीप क्रमांक एमएच 37 जी 2597 जो भौंरा तरफ से तेज रफ्तार बैतूल की ओर जा रही है। पुलिस ने डायल 100 को भेजकर गाड़ी का पीछा किया लेकिन चालक बरेठा घाट में अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। सभी गायों को सुरक्षित कुंडी गौशाला भेज दिया है। बोलेरो जीप को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इस कार्रवाई में शाहपुर थाना मोबाइल में रात्रि गस्त में प्रधान आरक्षक संतोष सरेआम, थाना मोबाइल प्राइवेट चालक छुट्टन इरपाचे डायल 100 ड्यूटी के आरक्षक संजेश धुर्वे, चालक सतीश मालवीय की भूमिका रही।