मवेशि चरा रही युवती आकाशीय बिजली की चपेट से हुई अचेत
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम बिछुआ में मंगलवार दोपहर को खेत की ओर मवेशी चरा रही 18 वर्षीय युवती तेज बारिश से बचने के लिए छाता लिए खड़ी थी। इस दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकी जिसकी जड़ में उक्त युवती आ कर बेहोश हो गई। कुछ दूरी पर मौजूद युवती की दादी अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हुई नातिन के पास पहुंची। तथा परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद युवती को परिजन नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। मिली जानकारी अनुसार पायल पिता शंभू मंगलवार को दादी के साथ मवेशी चराने गई थी।दोपहर 2 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए छाता लेकर खड़ी थी। इस दौरान अचानक तेज चमक के साथ भोजली कड़कड़ाई जिसके बाद पायल छाता छोड़कर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। आकाशीय बिजली की जद में आने से पायल के कपड़े हल्के झुलस गए जबकि उसके पैर में कहीं कही जलने के निशान बन पड़ गए। वह तो गनीमत रही कि पायल पूरी तरह से बिजली की चपेट में आने से बच गई वरना गंभीर हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल पायल का उपचार सरकारी अस्पताल में जारी है जो खतरे से बाहर है।