मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन, प्रदान किए सर्टिफिकेट
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 6 मार्च को मशरूम उत्पादन सर्टिफिकेट कोर्स का समापन किया गया। यह कोर्स 13 फरवरी से प्रारंभ किया गया था। इस कोर्स का प्रशिक्षण शांतनु दहाड़े एवं कोमल पहाड़े तथा तथा प्राणी शास्त्र विभाग के डॉक्टर विनय कुमार राठौर के निर्देशन में 24 दिनों तक छात्र-छात्राओं को दिया गया जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अत्यंत रुचि पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया इस अवसर पर जन भागीदारी अध्यक्ष श्री जायेश संघवी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना डॉ एल एल राउत डॉक्टर कमलेश सरिया प्रोफेसर सागर पटेल डॉ पंकज झाडे प्रोफेसर प्रकाश गीते प्रोफेसर सिद्धार्थ पंडोल प्रोफेसर उमेश सलवंशी प्रोफेसर दीपिका पीपरदे प्रोफेसर पूजा देशमुख छात्र-छात्राएं सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।