मस्जिद से उतरवाए लाउडस्पीकर
मुलताई शासन के कोलाहल नियंत्रण अभियान के तहत तहसीलदार मुलताई एवं थाना प्रभारी मुलताई प्रज्ञा शर्मा ने फव्वार चौक स्थित मस्जिद पहुंचकर मस्जिद पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को उतरवाया थाना प्रभारी ने चर्चा में बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी स्थानों से ध्वनि विस्तार के यंत्र उतरवाए जा रहे हैं