महाकुंभ 2025: पौष पूर्णिमा पर 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के पवित्र अवसर पर पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर संगम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। अनुमानित 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
सूर्योदय से पहले ही स्नान घाटों पर भीड़ उमड़ने लगी। हर-हर गंगे के जयघोष और भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए थे।