महाविद्यालय के छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर एड्स जागरूकता का दिया संदेश
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार 9 दिसंबर को एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर डी आर कालभोर द्वारा विद्यार्थियों को एड्स जागरूकता के अंतर्गत जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल एल राउत के द्वारा एड्स बीमारी से होने वाले शरीर में बदलाव तथा इसके रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं डॉ नरेंद्र हनोते द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स की बीमारी से कैसे बचना चाहिए इसकी जानकारी दी गई। इस से बचाव के संदर्भ में मानव श्रृंखला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कि महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता राजपूत सहित समस्त महाविद्यालय का स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।