महाविद्यालय परिसर में चलाया सफाई अभियान
मुलताई। शासकीय महाविद्यालय में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शासन द्वारा आदेशित 5 दिवस कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना जन भागीदारी अध्यक्ष जयेश संघवी एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर ममता राजपूत के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में वहद् साफ सफाई अभियान का आयोजन किया गया जिसमें श्री राजेंद्र ठाकुर डॉक्टर बी आर बारस्कर प्रोफेसर तारा बारस्कर डॉक्टर एल .एल.राऊत डॉक्टर पंकज झाडे डॉक्टर सागर पटेल डॉक्टर सविता बघेल डॉक्टर वर्षा वानखेडे प्रोफेसर प्रकाश गीते प्रोफेसर उमेश सलवंशी प्रोफेसर दिनेश सोमकुवर प्रोफेसर डॉ. निर्वेद शर्मा प्रियंका मोहबे श्रीमती गीता साहू छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l