Sun. Dec 22nd, 2024

महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने की सहभागिताकंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार के है बेहतर अवसर

मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई के वाणिज्य विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डी आर कालभोर द्वारा महाविद्यालय में स्थित कंप्यूटर लैब में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रोफेसर दिलीप धाकड़े द्वारा छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की इनपुट आउटपुट डिवाइस तथा प्रिंटर एवं इंटरनेट के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। इसके अतिरिक्त धाकडे ने भविष्य में छात्र-छात्राओं को अपने दैनिक जीवन में कंप्यूटर की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने साथ ही ईमेल से संबंधित जानकारी भी छात्रों को प्रदान की। इसके अतिरिक्त विभाग के डॉक्टर टी एम नागवंशी ने छात्रों को भविष्य में कंप्यूटर की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी इसके अतिरिक्त प्रोफेसर डी आर कालभोर ने भी छात्रों को कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर से अवगत कराया। कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *