October 16, 2025

मां ताप्ती जन्मोत्सव में हो सकती है अव्यवस्थाजन्मोत्सव के पूर्व एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओं के पद खाली

0
's New Chief Minister

गगनदीप खेरे
कलेक्टर ध्यान दे
मुलताई। बैतूल जिले के सबसे बड़े पर्व मां ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर अजीबो गरीब परिस्थिति निर्मित हो गई है। 2 जुलाई को मां ताप्ती जन्मोत्सव मुलताई में मनाया जाना है। इसको लेकर विगत 15 दिनों में कई बैठकों का दौर हो चुका है। लेकिन एन ताप्ती जन्मोत्सव 2 जुलाई के पूर्व 29 जून को मुलताई में एसडीएम, तहसीलदार एवं सीएमओं का पद खाली हो गया है। जिसके कारण पूर्व में हुई बैठके औचित्यहीन हो गई है। एसडीएम अनीता पटेल को बैतूल अटैच कर दिया गया है। वहीं तहसीलदार अलका इक्का प्रमोशन पर पांढूर्णा एसडीएम बन चली गई है। वहीं मुलताई सीएमओ वीरेन्द्र तीवारी को नर्मदापुरम अटैच कर दिया गया है। इस प्रकार मुलताई में मां ताप्ती जन्मोत्सव के पूर्व एसडीएम तहसीलदार, सीएमओ के पद समाचार लिखे जाने तक खाली है। जिसमें राजीव कहार को मुलताई एस डी एम की कमान सौंपी गई है
जिसको लेकर समन्वय ने जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी से चर्चा की और मां ताप्ती जन्मोत्सव के पूर्व मुलताई में बन रही प्रशासनिक अव्यवस्था की ओर ध्यान दिलाया।
पाठको को ज्ञात 2 जुलाई को मुलताई में मां ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाना है। जिसमें 1 लाख से अधिक जनता के मुलताई में मां ताप्ती के दर्शन हेतु आने की उम्मीद है। ऐसी परिस्थिति में मुलताई में महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारियों के बदल जाने से अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है।
बैतूल जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मुलताई में खाली पदो को तुरंत भर कर अच्छी व्यवस्था बनाना चाहिए। जिससे मां ताप्ती जन्मोत्सव निर्विहन सम्पन्न हो सके।

अध्यक्ष जुटी व्यवस्था बनाने
विपरित परिस्थितियों के बावजूद नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, शिल्पा शर्मा, कुसुम मारोती पवार दिन रात अच्छी व्यवस्था बनाने के प्रयास में लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *