मां ताप्ती हुई हेमंत खंडेलवाल पर प्रसन्न मां ताप्ती जन्मोत्सव पर बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मुलताई : विगत दिनों मां ताप्ती भक्तों ने हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की अर्जी मां ताप्ती मंदिर में लगाई थी इसे मां ताप्ती का आशीर्वाद ही कहा जा सकता है की मां ताप्ती के जन्म दिवस पर हेमंत खंडेलवाल की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने जा रही है जिसके चलते बैतूल जिले में मां जन्मोत्सव की खुशियां कई गुना बढ़ गई है और मां ताप्ती भक्त कई गुना उत्साह से 2 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव बनाने की तैयारी में है