मां बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुलताई। पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिया रैय्यत में 24 वर्षीय विवाहिता तथा उसकी 4 साल की बेटी की घर में ही संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला बोरदेही पुलिस ने दर्ज किया है। मामले के संबंध में मृतिका के पति जगदीश पिता अमिलाल धुर्वे 28 वर्ष ने बताया कि मंगलवार को वह लकड़ियां लेने सुबह घर से जंगल की ओर निकल गया था। घर पर पत्नी शिवानी 24 वर्ष तथा 4 साल की बेटी सुखमणी थे। उसे ग्राम के सालकराम ने 1 बजे बताया की तेरी पत्नी तथा बेटी की मौत हो गई। जिसके बाद शवो को पुलिस ने पोस्ट मार्टम हेतु आमला ले जाया गया। मामले में बोरदेही पुलिस का कहना है की दोनो की मौत किन कारणों से हुई है यह पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा। वही किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया यह मर्ग जांच में सामने आ पाएगा। बहरहाल मर्ग कायम कर शवो का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए है।