मासूम बच्चों ने स्लोगन से दिया संदेश धूम्रपान नहीं रक्तदान करे
बैतूल। तप श्री ज्ञान मंदिर टिकारी स्कूल के बच्चों ने माँ शारदा सहायता समिति के पितृ पुरुष स्वर्गीय ओमप्रकाश सलूजा जी की स्मृति में होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के लिये बुधवार व गुरुवार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसमे मासूम बच्चों ने स्लोगन पट्टी तैयार कर युवाओं से अपील की की युवा धूम्रपान की जगह रक्तदान अवश्य करे जिससे जिले में दो सैकड़ा से अधिक सिकलेल व थेलेसिमिया से पीड़ित मासूमो को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके स्कूल के प्रधानपाठक दीप मालवीय ने 19 तारीख को जे एच कालेज में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान की अपील की जिसमे रंगोली,पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है।
शारदा सहायता समिति के शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि रक्तदान करने वालो को फ़िल्म में दिखाया जाएगा और बेस्ट रंगोली,बेस्ट स्लोगन,बेस्ट चित्रकला पर भी इनाम रखे गए है।