Sat. Dec 21st, 2024

मासोद चौकी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
शिव मंदिर से अज्ञात ने चुराई दान पेटी

मासोद

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम मासोद चौकी क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला बढ़ते जा रहा है। पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है पिछले कुछ दिन पुर्व मासोद के मेंन बस स्टैंड पर घर के सामने से रात में एक साइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं घाट अमरावती ,बघोड़ा, गंगापुर से लगभग एक दर्जन से ज्यादा किसानो के खेतो के कुएं और ट्यूबवेल के केबल काटकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए। जिसकी लिखित शिकायत मासोद चौकी में कुछ दिन पूर्व की गई थी । वहीं स्टाफ की कमी के कारण इन चोरियो की जांच पड़ताल नहीं हुई। स्टाफ की कमी के कारण रात में गश्त भी नहीं लगा पा रही है। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।


वही मासोद के मुख्य एवं प्राचीन शिव मंदिर जो बीच बस्ती में स्थित है इस मंदिर से दान पेटी अज्ञात चोर द्वारा बुधवार गुरुवार के दरम्यानी रात में चोरी हो गई जिसकी शिकायत भी शुक्रवार को समिति के सदस्य द्वारा की गई। वही पिछली चोरियों का खुलासा नहीं होने से ग्रामीण जनों में आक्रोश नजर आ रहा है मासोद शिव मंदिर समिति के सदस्य ने चौकी में मासोद में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को जब दानदाता को दान पेटी मंदिर में रखी नहीं दिखी तो सब हैरान हो गए और इधर-उधर देखने लगे पर जब नहीं दिखी तो अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कर दी वहीं समिति के सदस्य ने बताया कि लगभग चार माह से दान पेटी नहीं खुली थी शिव मंदिर में चढ़ावा के रूप में चांदी के बेलपत्र सहित नगदी राशि जमा हुई थी समिति के सदस्य ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज चोरी का खुलासा जल्द करने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *