मुख्य मार्ग पर आवारा सांड आपस में भिड़े,दोनो ओर लगी भारी भीड़

मुलताई। नगर में आवारा मवेशियों की लगातार संख्या बढ़ रही है।अनेकों बार आवारा पशुओं की धरपकड़ हेतु समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुई।किंतु स्थानीय नगर प्रशासन इन आवारा पशुओं की धरपकड़ करने में नाकाम रहा। बुधवार शाम साढ़े पांच बजे करीब काली मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर दो काले सांड आपस में भिड़ गए।जिससे सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ जमा हो गई। वही गुजरी बाजार करने आने वाले भी सड़क पर खड़े होकर सांडो की लड़ाई देखते नजर आए। वही पुलिस कर्मी भी इस दौरान सड़क पर हो रही सांडो की लड़ाई का नजारा देखते रहे। काफी देर तक दोनो सांड जोर आजमाइश करते रहे। जिन्हें फल विक्रेताओं ने बमुश्किल अलग कर पाए। उल्लेखनीय है कि नगर के चूक चौराहों पर इस तरह से आवारा सांडो की लड़ाई आम बात हो गई है। जिसके कारण कई वाहन चालक तथा राहगीर घायल तक हो चुके है।स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को नगर में घूमने वाले आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर नागरिकों को आवारा मवेशियों से निजात दिलाना चाहिए। ताकी इन सांडो की लड़ाई के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।