मुख्य सड़क पर भिड़े दो सांड,मार्ग पर मची अफरा तफरी
मुलताई। नगर के मुख्य मार्ग सहित चौक चौराहों पर घूमते आवारा मवेशियों की संख्या से नागरिक भली भांति परिचित है।इसके साथ ही इन आवारा मवेशियों से होने वाले नुकसान तथा परेशानियों का भी बेहद अनुभव है। किंतु इन सबसे हटकर स्थानीय निकाय को सड़को पर घूमने वाले आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर इनसे नागरिकों को होने वाली परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए है।गुरुवार दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय के गेट के आगे फर्नीचर की दुकानें सामने मुख्य सड़क पर दो सांड आपस में भीड़ गए। जिससे मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई।करीब आधे घंटे तक दोनों सांड सड़क पर तो कभी सड़क किनारे लड़ते रहे। इस दौरान मार्ग से जा रहे ऑटो से भी ये सांड टकरा गए। एक बार तो ऐसा लगा कि सांड ऑटो को पलटा देंगे। लेकिन सांड अचानक दूसरी ओर घूम गए।आसपास के दुकानदारों रहवासियों ने हिम्मत जुटाते हुए सांडो की लड़ाई को शांत कराया।