October 16, 2025

मुलताई की तीनो शराब दुकाने बंदसुबह से रात तक जहां रहती थी चहल पहल वहां पसरा है सन्नाटा

0
WhatsApp-Image-2025-04-01-at-7.33.40-PM


मुलताई,ताप्ती समन्वय। पवित्र नगरी में शराब बंदी की घोषणा बीते 2 माह पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव द्वारा की गई थी। जिसके बाद नगर में संचालित तीनों शराब दुकानें सोमवार रात 12 बजे से बंद हो गई। उल्लेखनीय है कि शराब दुकानों पर जहां सुबह से रात तक पूरे समय चहल पहल हुआ करती थी। अब उस स्थान पर सन्नाटा पसरा है। बैतूल रोड,पारेगांव रोड तथा कामथ की शराब दुकान पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा नजर आया। शराब दुकानें बंद होने के बाद मंगलवार को प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख द्वारा शराब दुकानों का अवलोकन भी किया गया। जहा दुकानें खाली कर दी गई। वही दुकानों पर ताले लटके नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *