मुलताई के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री बालाराम डोंगरदिये ब्रम्हलीन
मुलताई। मुलताई के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री बालाराम डोंगरदिये का लम्बी बिमारी के पश्चात विगत रात्री हृदय गति रूक जाने के कारण स्वर्गवास हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास कामथ से निकाली गई। जिसमें पूर्व विधायक डॉक्टर बोड़खे, मुरारी अग्रवाल, हाजी शमीम खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर श्री डोंगरदिये को श्रद्धांजलि अर्पित की।