मुलताई: ग्राम खतेड़ा कला में पशु कोठे में भीषण आग, गाय और बछड़ा झुलसे
आज सुबह करीब 10:55 बजे ग्राम खतेड़ा कला में लखन देशमुख के मकान के पीछे बने पशु कोठे में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर कोठे में बंधी एक गाय और एक बछड़ा झुलस गए। घटना में कोठे में रखा कृषि उपकरण भी जलकर नष्ट हो गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, अन्यथा आग पास स्थित मकान तक फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
