मुलताई पहुंचे कलेक्टर ताप्ती महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
मुलताई। जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा गुरुवार को नगर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ताप्ती महोत्सव के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कलेक्टर द्वारा अधिकारियो को दिशा निर्देश देकर किसी तरह की कमी नहीं रहने देने की बात कही।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम तृप्ति पटेरिया,एसडीओपी सुरेशपाल सिंह,तहसीलदार, नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल से कलेक्टर मां ताप्ती मंदिर पहुंचे जहा मां ताप्ती का पूजन कर मां ताप्ती मंदिर सहित ट्रस्ट के सदस्यों से जानकारी ली।
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया की आगामी 22 तारीख को पवित्र नगरी में अयोध्या धाम की तरह भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहभागी होगे। जिसके मद्दे नजर उस दिन मास मदिरा की दुकानें बंद कराने का निवेदन भी किया गया।