मुलताई: पैरोल पर आए आरोपी ने 6 साल की मासूम का अपहरण किया
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के एक ग्राम की 6 वर्षीय मासूम बालिका के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें संगीन अपराधों में संलिप्त सजायाफ्ता आरोपी जिस पर हत्या ,दुष्कर्म तथा अपहरण के मामले दर्ज है ने जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद एक 6 साल की मासूम बालिका के अपहरण की वारदात को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र की सीमा से लगे खड़का जामगांव के रहने वाले एक शातिर अपराधी ने रविवार को शाम 5 बजे के करीब 6 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में घटित हुए सनसनीखेज मामले की तफ्तीश पूरी भी नहीं हुई थी कि प्रदेश के आदिवासी बैतूल जिले में एक और 6 साल की बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक खड़का जामगांव का रहने वाला एक युवक लंबे समय से गंभीर मामले में जेल में बंद था जिसे रविवार को पैरोल मिली थी और वह गांव पहुंचा ही था। बताया गया कि 6 वर्षीय मासूम के माता पिता कम पर गए थे। शाम को जब वे वापस घर पहुंचे तो उन्हें उनकी बेटी कहीं दिखाई नहीं दी। जिसकी खोजबीन करने के बाद गांव में 6 वर्षीय बालिका के नदारत होने की जानकारी के बाद ज्ञात हुआ कि शातिर युवक ने शाम के समय 6 वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया। मासूम के परिजनों ने मुलताई पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वीरेन्द्र जैन को अवगत कराया। पुलिस ने अपने स्तर पर रात से ही आस-पास के गांव और महाराष्ट्र की सीमा में आरोपी की तलाशी अभियान शुरू कर चुकी थी।
नर्मदापुरम आईजी ने ग्राम में दाला डेरा
संभाग के बैतूल जिले में गंभीर सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने पर नर्मदापुरम आईजी मिथलेश कुमार शुक्ला सोमवार सुबह 11 बजे एसपी जैन और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर गांव में डेरा डाल दिया। नर्मदापुरम आईजी मिथलेश कुमार शुक्ला ने अधिकारियों को सर्चिग कर आरोपी की तलाश करने के सख्त निर्देश दिए है। उनके साथ मुलताई, आठनेर सहित अन्य थानों का पुलिस बल भी मौजूद था, उन्होंने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान को लेकर पुलिस टीम से चर्चा की। महाराष्ट्र के वरूड़, मोर्शी, बेनोडा में सर्चिग अभियान चलाया जा रहा। मुलताई थाना प्रभारी नरेन्द्र परिहार वरूड़ क्षेत्र में सर्चिग अभियान में जुटे है। वहीं आठनेर पुलिस आस-पास के महाराष्ट्र से सटे शहरों में सर्चिग कर रही है। वहीं एएसपी कमला जोशी भी महाराष्ट्र में सर्चिग अभियान का नेतृत्व कर रही है।
पुलिस की 10 टीम जुटी है अपहरण के आरोपी की तलाश में
मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के घर से 6 साल की मासूम्बलिका के अपहरण की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।नर्मदापुरम आईजी सहित पुलिस अधीक्षक तथा विभिन्न थानों का पुलिस बल तलाशी अभियान में जुटा है। बताया जा रहा है कि 6 साल की मासूम बालिका के अपहरण की वारदात को पुलिस महकमे ने गंभीरता से लिया है। अपहरणकर्ता तथा मासूम बालिका की तलाश के लिए पुलिस विभाग द्वारा 10 टीमें गठित कर अलग अलग भेजी गई है। जो आरोपी की तलाश हर तरफ करने में जुटी है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक अपहर्ता के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही 6 साल की मासूम बालिका का कोई सुराग ही हाथ लग पाया।
