January 16, 2026

मुलताई में घट सकती है इंदौर जैसी दूषित पेयजल वाली घटना

0
's New Chief Minister (59)

मुलताई। प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल के कारण लगातार मौतें हो रही है।जबकि सैकड़ों रहवासी दूषित पानी का सेवन करने की वजह से अस्पताल में भर्ती है। इंदौर के भागीरथपुरा की तरह मुलताई के शास्त्री वार्ड में भी दूषित पेयजल वाली घटना घटित हो सकती है। यह कहना है वार्डवासी अनूप बारंगे का। उन्होंने बताया कि शास्त्री वार्ड में वर्तमान में भी 35 से 40 वर्ष पुरानी पाईप लाईन से ही वार्डवासियों को पेयजल की सप्लाई की जा रही है। जिससे वार्ड वासियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

बीते वर्ष दूषित पेयजल के कारण वार्ड में फैल चुकी है बीमारी

पाठकों को ज्ञात हो कि नगर के शास्त्री वार्ड राजीव गांधी वार्ड सहित अन्य स्थानों पर बीते वर्ष दूषित पानी के इस्तेमाल से उल्टी दस्त, डायरिया की बीमारी फैल चुकी है।जिसके बाद भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने वार्ड की पुरानी पाईप लाईन से ही वार्डवासियों को पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। वार्ड वासी समाज सेवी अनूप बारंगे ने कहा कि बीते वर्ष वार्ड में दूषित पेयजल सप्लाई किए जाने से वार्ड के प्रत्येक घर में मरीजों की हालत खराब हो गई थी। उनकी पत्नी को करीब 20 बाटल लगाई गई थी, जिसके बाद उनकी तबियत ठीक हुई थी। वही वर्तमान में नगरपालिका द्वारा वार्ड में पाईप लाईन बिछाई तो जा रही है किंतु वह सड़क के उपर ही रखी है। जबकि नगर पालिका द्वारा बाकायदा खुदाई कर अच्छे क्वालिटी की पीवीसी पाईप बिछाना चाहिए किंतु नगर पालिका लोहे की पाईप लाईन बिछा रही है वह भी खुले में। सड़क पर लगातार वाहनों के आवाजाही से बारबार नल कनेक्शन के टूटने की संभावना बनी रहेगी।

तिलक वार्ड में नाली के गंदे पानी में डूबे घरेलू नल कनेक्शन के पाईप

नगर के कई वार्डो में बीते वर्ष दूषित पेयजल के कारण सैकड़ों नागरिक उल्टी दस्त की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट होकर मुलताई में लगातार निगरानी करते हुए पल पल की जानकारी ले रहा था। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं सीएमएचओ को बीमारी से ग्रसित वार्डो में स्वयं उतरकर मैदानी हकीकत से रूबरू होना पड़ा था। पूर्व वर्ष में नगर में दूषित पेयजल के कारण फैली बीमारी से स्थानीय निकाय के कर्मचारियों ने सबक नहीं लिया। जिसका जीवंत उदाहरण तिलक वार्ड डाक्टर खंडेलवाल गली में देखा जा सकता है। थाना की बाउंड्री वाल से सटी नाली पर से बिछी पाईप लाईन से नगर पालिका द्वारा रहवासियों को नल कनेक्शन दिए है। रहवासी गुड्डा ठाकुर ने बताया कि उक्त नाली की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। नाली में घरों से निकलने वाला गंदा निस्तारी पानी जमा हुआ है। इसी जमा गंदे पानी में से घरों के नल कनेक्शन के पाईप डूबे नजर आ रहे है। जिसके थोड़ा भी लीकेज होने से नाली का गंदा पानी संबंधित के घर तक पहुंचकर उनकी सेहत बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को अपनी जवाबदेही समझते हुए नगरपालिका के संबंधित विभाग को इस तरह की लापरवाही नहीं बरतने के लिए समझाइश दी जानी चाहिए। ताकि नागरिकों की सेहत को खराब होने से बचाया जा सके।

इनका कहना है

वार्ड पार्षद का कहना है कि वार्ड में पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। वार्ड वासियों के मंशानुरूप पाईप लाईन बिछाकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, वार्डवासियों की सेहत से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

महेंद्र जैन पार्षद शास्त्री वार्ड मुलताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *