मुलताई में शराब बंदी के बाद भी खुलेआम बिक रही शराबप्रभारी मंत्री ध्यान दें

गगनदीप खेरे :-
मुलताई, ताप्ती समन्वय। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की धार्मिक नगरियों में शराब बंदी कर दी। जिसके तहत मुलताई की तीन शराब दुकाने बंद कर दी गई। जिसके बाद जिले में संचालित शराब दुकानों की संख्या 64 से घटकर 61 रह गई। लेकिन 1 अपै्रल से मुलताई में शराब दुकाने बंद होने के बावजूद भी मुलताई में पुराने शराब दुकानों के आस पास से सरेआम शराब बेची जा रही है। वहीं मुलताई सीमा से लगे ढाबो में भी खुल्लम खुल्ला शराब बेची जा रही है। जबकि मध्यप्रदेश में शराब के अहातो पर पहले से ही पाबंदी है। इसके बावजूद भी व्यापक भ्रष्टाचार के दायरे में शराब का खेल मुलताई में चल रहा है। मुलताई में एक ओर भाजपा नेता बंद होती शराब दुकानों के पास खड़े होकर शराब बंदी को लेकर अपनी पीठ खुद थपथपा रहे है। वहीं उसी स्थान के आस पास से निविघ्र सरेआम शराब बेची जा रही है। जिसको लेकर मुलताई की जनता जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कोस रही है। बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल इस समय बैतूल जिले में ही है। उन्होने मुलताई में सख्ती से शराब बंदी के निर्देश अधिकारियों को देना चाहिए। जिससे शासन की मंशा अनुरूप धार्मिक नगरी मुलताई से शराब का कलंक मिट सके।
विपक्ष क्यों खामोश
इस सब के बीच गौर करने वाली बात यह है कि नगर विकास के हर कार्य में अड़ंगा लगाने वाला विपक्ष मुलताई में शराब बंदी के बावजूद सरेआम बिक रही शराब को लेकर खामोश क्यों है। दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली है।