मुलताई में हत्या से भड़का जनाक्रोश, परिजनों ने किया चक्का जाम
मुलताई में बस स्टैंड के समीप बीती रात हुई हत्या को लेकर नगर में भारी जनाक्रोश फैल गया है। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद परिजन और ग्रामीण नागरिकों ने ताप्ती जी की प्रथम पुलिया के पास चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर बैठकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और यातायात प्रभावित रहा।
