Wed. Aug 6th, 2025

मुलताई: 7 अगस्त को नगर सहित ग्रामीण अंचल में 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेंगी अवरुद्ध

मुलताई।नगर के रेलवे स्टेशन के पास खेड़ली बाजार मार्ग पर स्थित रेलवे गेट के पास ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते आगामी 7 अगस्त को नगर के साथ ग्रामीण अंचल में 5 घंटे बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक हितेश वशिष्ठ ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया मुलताई रेल्वे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कार्य हेतू सेन्ट्रल रेल्वे के अनुरोध पर 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33 के व्ही मुलताई, 33 के व्ही इंडस्ट्रियल, 33 केव्ही प्रभात पटट्न, 33 के व्ही रायआमला और 33 के व्ही मोही फिडर पर ट्रेक्शन क्रॉसिंग के लिए कुल 5 घण्टे विद्युत प्रवाह बंद किया जाना है। जिससे मुलताई शहर सम्पुर्ण,के साथ ग्राम प्रभातपटट्न, नरखेड़, तिवरखेड़, चौथिया, जामगांव, सोनोली, खरसाली, गौनापुर इसापुर, वण्डली, गोपाल तलाई, गौला, रायआमला वितरण केन्द्र अंर्तगत आने वाले ग्राम रायआमला आष्टा, अमरावती घाट, बलेगॉव, ताईखेड़ा, बघोड़ा, हिड़ली, सावंगी, दातोरा, हिवरखेड़, बिरूलबाजार, धाबला, सांडिया, बिहरगॉव, सहित अन्य ग्रामों में और जौलखेड़ा वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मोही, हेटीखापा, भिलाई, समझिरा, पाथाखेड़ा, आमाबघोली, एनस, जूनापानी, नगरकोट, उभारिया सहित वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामो में 5 घंटे बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *