Sun. Dec 22nd, 2024

मेला स्थल पर बढ़ने लगी चहल पहल

मुलताई। कार्तिक पूर्णिमा के दिन से नगर में एक महीने तक कार्तिक मेले का आयोजन नगरपालिका द्वारा आयोजित कराया जाता है।हालांकि मेला प्रारंभ होने को दस दिन बीत जाने के बाद अभी मेला अपने शबाब पर नहीं आया है।हालांकि अब मेले में चहल पहल बढ़ने लगी है। मेले में चहल पहल कम होने को लेकर मेले में दुकान तथा झूले आदि लगने वालो का कहना है कि अन्य स्थानों पर जैसे भैंसदेही विकास खंड में पूर्ण नदी पर तथा ख़मराताल में भी मेले का आयोजन होता है। इन स्थानों पर भी झूले सहित अन्य दुकानें लगती है।उन स्थानों के मेले उठने के। बाद मुलताई में एक माह तक लगने वाले मेले में दुकानें तथा झूले लगते है। जिसके कारण मेला दस दिनों के बाद से ही जोर पकड़ने लगता है।
मेला स्थल पर लगे झूले आकर्षण का केंद्र
कार्तिक मेले में प्रतिवर्ष मेला स्थल पर झूले लगते है, किंतु इस वर्ष मेले में 100 फुट ऊंचाई तक ले जाने वाला ड्रेगन झाला आकर्षण का केंद्र बन है। वही अन्य झूलो पर की गई आकर्षक बिजली की सजावट रात के समय में किसी महानगर में लगे विशाल झूलो की अनुभूति करते है। झूले पर लगी रंग बिरंगी विद्युत लाईट राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित करती है। मेले में इन दिनों लगातार चहल पहल बढ़ने से व्यापारियों में खुश नजर आने लगी है।मेला स्थल पर खाने पीने की सामग्री के अलावा ठंडी आइसक्रीम, घरेलू सामग्री, गर्म कपड़े सहित अन्य सामान की दुकानें अब पूरी तरह से सज कर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *